गणेश आचार्य की कोरियाेग्राफी में नोरा फतेही ने घुंघरू खनकाए, मिंटो हॉल में 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग शुरू

भोपाल. मंगलवार दोपहर के 2 बजकर 15 मिनट... मिंटो हॉल का नजारा बदला हुआ है- अंदर का आर्किटेक्चर मुगलिया लुक लिए हुए है। कुछ पुलिसकर्मी और फौजी पाकिस्तानी वर्दी में नजर आ रहे हैं। पठानी सूट में डांसर्स का एक ग्रुप खड़ा है। दरअसल, यहां चल रही है फिल्म 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग। बाहर आर्टिस्ट लंच कर रहे हैं। तभी आवाज आती है- लंच ओवर, कम इन हॉल। आर्टिस्ट अंदर चले जाते हैं। 


यहां गणेश आचार्य की कोरियोग्राफी में एक गाना शूट किया जा रहा है। एक्ट्रेस नोरा फतेही (फिल्म में भारतीय जासूस) को इसमें पैर थिरकाने हैं, जिससे घुंघरू खनकें। इसके लिए 4-5 रीटेक होते हैं। दूसरे दृश्य में नोरा को कमर हिलानी थी, इसके भी 6 रीटेक हुए। करीब 4 बजे तक दो ही सीन को शूट हो सके, फिर नोरा ने ब्रेक लिया। थोड़ी देर बाद शूट दोबार शुरू हुआ।


30 घंटे से चल रही थी इस सीन के शूट की तैयारी
मिंटो हॉल में इस सीन को शूट करने की तैयारी पिछले करीब 30 घंटों से चल रही थी। यहां मिंटो हॉल के अंदर अलग लुक दिया गया है। लकड़ी की प्लाई से मुगल आर्किटेक्टर और आर्च तैयार किए गए हैं। साथ ही 10 से अधिक झूमर लगाए गए हैं।



अजय देवगन भी आएंगे शूटिंग करने 
अजय देवगन की फिल्म 'भुज - द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म की शूटिंग मिंटो हॉल, खानूगांव, ओल्ड सिटी के लोकेशंस पर होगी। फिल्म में नोरा फतेही एक भारतीय जासूस का किरदार निभा रही हैं। उनका घर भोपाल में दिखाया जाएगा। 12-13 दिनों तक चलने वाली शूटिंग के लिए अजय देवगन और नोरा फतेही शहर में आएंगे।


1971 की भारत-पाक जंग पर आधारित है फिल्म 
फिल्म भारत-पाक के बीच हुई 1971 की जंग के दौरान भुज में तैनात भारतीय वायुसेना के पायलट की बहादुरी पर आधारित है। अजय इसी पायलट के रोल में होंगे। सूत्रों की मानें तो यह फिल्म रियल स्टोरी है और देशभक्ति व महिलाओं के योगदान पर भी आधारित है। फिल्म के लिए क्रू मुंबई से आ रहा है, जिसमें 80 से अधिक सदस्य होंगे। वहीं शहर के 300 से अधिक लोकल आर्टिस्ट भी इसमें काम करेंगे।
 


एक-एक सीन के लिए डेढ़ से दो घंटे की मेहनत



  • 5-6 सेकंड के 2 ही सीन शूट हुए डेढ़ घंटे में

  • 30 डांसर आए हैं मुंबई से

  • 40 से ज्यादा लोगों की टेक्निकल टीम

  • 150 से ज्यादा लोकल आर्टिस्ट काम कर रहे हैं

  • 08 ट्रक शूटिंग मैटेरियल लेकर आया है क्रू मुंबई से


 


Popular posts
श्रीराम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा के लिए जमीन अधिग्रहण पर 200 आपत्तियां, किसानों ने नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया
सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मस्जिद के लिए आवंटित 5 एकड़ जमीन स्वीकार की; अस्पताल, लाइब्रेरी और इंडो-इस्लामिक सेंटर भी बनेगा
लखनऊ में 43 तो कानपुर में 53 दिन से जारी धरना, अलीगढ़ में हिंसा भी हुई; सभी बोले- सीएए हटने के बाद ही हटेंगे
राम मंदिर ट्रस्ट में महंत नृत्यगोपाल दास और चंपत राय भी हो सकते हैं शामिल, पहली बैठक के लिए दिल्ली बुलाया गया